सरायपाली :रैपिड चेस टूर्नामेंट में अलिम खान प्रथम

सरायपाली:- चेस क्लब सरायपाली (Chess Club Saraipali) के तत्वावधान में रविवार, 07 दिसंबर 2025 को स्थानीय मंदिर स्कूल, सरायपाली में “रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025” का सफल आयोजन किया गया। सात रोमांचक राउंड वाले इस टूर्नामेंट में फुलझर अंचल के लगभग 30 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट रणनीतिक क्षमता और त्वरित निर्णय-शक्ति का प्रदर्शन किया।
रोमांचक रहा खिताबी मुकाबला
अंतिम राउंड के बाद घोषित आधिकारिक परिणामों के अनुसार, अलिम खान ने शानदार खेल दिखाते हुए कुल 6 अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, इतने ही अंक (6) अर्जित करने वाले खिरोद पुरोहित टाई-ब्रेक अंकों के आधार पर द्वितीय स्थान पर रहे।
खिरोद्र सिदार ने 5 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनके बाद चेस क्लब सरायपाली के खिलाड़ी खिरसिंधु साहू, टॉप रेटेड खिलाड़ी अजीत मसीह, राजेश गिरी और ईशान भोई भी 5-5 अंकों के साथ शीर्ष सात में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
खिलाड़ियों का उत्साह और अनुशासन
टूर्नामेंट में तेजस प्रधान, ऋषभ बुदेक, दीपांशु प्रधान, दीपक पटेल, छबीलाल नायक, सुरज बारिक, अमरदीप, सुमित सिंह, श्यामलाल सिदार, निरंजन साहू, अभिवादन प्रधान, दीक्षा बारिक, प्रणव साहू, बहादर अली, रिया साहू, निहाल बारिक, विवेक शर्मा, अनय अग्रवाल, श्रेष्ठ अग्रवाल, रोशनी बंछोर और पार्थ निषाद सहित कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन और उच्च खेलभावना का परिचय दिया। निर्णायक मंडल तथा चेस क्लब सरायपाली की टीम ने मंदिर स्कूल परिसर में सभी राउंड का संचालन पारदर्शी और सुचारु ढंग से किया।
पुरस्कार वितरण और विशेष सम्मान
विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लब ने भविष्य में और भी बड़े स्तर पर शतरंज प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। विशेष पुरस्कारों के प्रायोजक अराध्या स्पोर्ट्स एंड स्टेशनरी सरायपाली के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
विशेष पुरस्कार विजेता:
बेस्ट अंडर–17: ईशान भोई
बेस्ट अंडर–15: तेजस प्रधान
बेस्ट अंडर–13: रिया साहू
बेस्ट इन फीमेल: दीक्षा बारिक
बेस्ट चाइल्ड प्लेयर: अभिवादन प्रधान
यंगेस्ट प्लेयर: प्रणव साहू

























