बसना:पीकप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को मारी ठोकर बाईक क्षतिग्रस्त

बसना। आरक्षी केद्र अंतर्गत पीकप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। अंजोर सिंह साव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भैसाखुरी में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 03.06.2025 को लगभग 11.00 बजे के आसपास पुत्र टिकेश्वर साहू को ईलाज कराने के लिए अपने मोटर सायकल कमांक सी जी 25 जी 8020 से बैठकर ग्राम नौगडी गया था वापस अपने घर भैसाखुरी आ रहा था कि ग्राम नौगडी बस्ती मेन रोड के पास में पहुँचा था कि विपरित दिशा से आ रही पीकअप वाहन कमांक सी जी 13 ए बी 3798 का चालक अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण व उतावलापुर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुये मोटर को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल से निचे गिर गया गिरने से सिर व गला में चोट लगा एवं मोटर सायकल के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है एक्सीडेट होने से मौके पर बेहोश हो गया था एक्सीडेट होने की सुचना आसपास के लोगो के द्वारा घर वालो को दिये तब घर वाले आये और सरकारी अस्तपताल लेकर गये फिर वहां से श्याम हास्पिटल भवंरपुर लेकर आये वहा से रिफर करने पर नवकार हास्पिटल रायपुर मे भर्ती कराये है घटना को आसपास के लोग देखे है पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























