राशिफल - ज्योतिष शास्त्र

मासिक शिवरात्रि आज, जानें रात्रि पूजन का मुहूर्त और शुभ योग

मंगलवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। इस व्रत में रात्रि में भगवान शिव की पूजा का विधान है। मंगलवार को आयुष्मान, सौभाग्य और ध्वजा नाम के 3 शुभ योग बनेंगे। आगे पंचांग से जानें दिन भर के शुभ मुहूर्त, दिशा शूल और राहुकाल, ग्रहों की स्थिति, अशुभ योग आदि की पूरी डिटेल

शुभ मुहूर्त

मासिक शिवरात्रि का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस व्रत में वैसे तो रात भर जागकर शिवजी की पूजा की जाती है लेकिन ऐसा न कर पाएं तो निशिथ काल में एक बार पूजा करके ही इस व्रत का पूरा फल पाया जा सकता है। 18 नवंबर, मंगलवार को मासिक शिवरात्रि व्रत का पूजा मुहूर्त रात 11 बजकर 40 मिनिट से 12 बजकर 33 मिनिट तक रहेगा।

ग्रहों की स्थिति

मंगलवार को ग्रहों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इस दिन शुक्र और चंद्रमा तुला राशि में, सूर्य, बुध और मंगल वृश्चिक राशि में, गुरु ग्रह कर्क राशि में (वक्री), केतु सिंह राशि में, शनि मीन राशि में (वक्री) और राहु कुंभ राशि में रहेगा।

मंगलवार को किस दिशा में यात्रा न करें?

दिशा शूल के अनुसार, मंगलवार को मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि निकलना पड़े तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाना चाहिए। इस दिन राहुकाल दोपहर 02 बजकर 54 मिनिट से शाम 04 बजकर 15 मिनिट तक रहेगा। राहुकाल में कोई भी शुभ काम न करें ।

सूर्य-चंद्रमा उदय का समय

विक्रम संवत- 2082
मास- अगहन
पक्ष- कृष्ण
दिन- मंगलवार
ऋतु- हेमंत
नक्षत्र- स्वाति
करण- वणिज और विष्टि
सूर्योदय – 6:46 AM
सूर्यास्त – 5:37 PM
चन्द्रोदय – Nov 18 4:54 AM
चन्द्रास्त – Nov 18 4:16 PM

शुभ मुहूर्त

सुबह 09:29 से 10:50 तक
सुबह 10:50 से दोपहर 12:12 PM
दोपहर 11:50 से 12:33 तक (अभिजीत मुहूर्त)
दोपहर 12:12 से 13:33 तक
दोपहर 02:54 से शाम 04:15 तक

अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)

यम गण्ड – 9:29 AM – 10:50 AM
कुलिक – 12:12 PM – 1:33 PM
दुर्मुहूर्त – 08:56 AM – 09:40 AM और 10:53 PM – 11:46 PM
वर्ज्यम् – 11:18 AM – 01:06 PM

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!