बसना: गाली गलौज कर हाथ मुक्का से पिटाई जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।भोला सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 11 बसना का रहने वाला कक्षा नवमी तक पढाई किया है पेंटिंग का काम करता है दिनांक 26/10/2025 के रात करीबन 08 बजे घर के सामने गली में मोहल्ले का धरमू सोनी द्वारा बहन एवं मां को मां अश्लील गाली गलौज कर रहा था जिसकी सूचना पाकर अपने घर के सामने गली मे पहुंचा तो धरमू सोनी को समझाया गया कि गाली गलौज कर झगडा विवाद क्यो कर रहे हो तो धरमू सोनी आवेश एवं गुस्सा में आकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया है। मारपीट लडाई झगडा से दाहिना हाथ, बाया पैर एवं बाया आंख के उपर चोट लगा है। घटना को धीरज दास, राहुल दास देखे सुने व बीच बचाव किये है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























