
बसना – छत्तीसगढ़ योग आयोग , समाज कल्याण विभाग के आदेसानुसार विकासखंड स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय योग प्रशिक्षण का शुभारम्भ आज एक साथ बसना ब्लाक के चार सेक्टर बसना, जमदरहा, गढ़फुलझर, भंवरपुर में किया गया। चारो सेक्टर में प्रत्येक पंचायत से 2 शासकीय एवम् 2 अशासकीय इस प्रकार 101 ग्राम पंचायत से 404 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में 26 जनवरी से नियमित योग कराने हेतु योग वाटिका लगायी जायेगी। इस हेतु प्रत्येक पंचायत में 4 योग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
योग आयोग का लक्ष्य स्वस्थ, स्वच्छ एवम् व्यसनमुक्त ग्राम बनना है। इस हेतु प्रशिक्षण में विभिन्न योगाभ्यास व्यायाम आसान प्राणायाम ध्यान कराया जा रहा है। साथ ही ग्राम को व्यसनमुक्त स्वच्छ बनाने हेतु संकल्प लिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मुख्य योग प्रशिक्षक जमदरहा सेक्टर में डीजेन्द्र कुर्रे, गिरीश पाढ़ी, बसना सेक्टर में रोहित शर्मा, बद्री प्रसाद पुरोहित, गढ़फुलझर सेक्टर में शालिक राम टंडन, छबिमन्यु षडंगी, भंवरपुर सेक्टर में टेकचंद नायक, द्वारका साव के द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।























