महासुमंद
कोमाखान: यूवक गया था दुकान ईट के टुकड़े से किया वार

कोमाखान@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर ईंट के टुकडे से मारपीट का मामला सामने आया है। केजूराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम करहीडीह में रहता है ,खेती किसानी का काम करता है दिनांक 06/10/2025 को सुबह करीबन 06.30 बजे के आसपास अपने घर से मेरी नतनीन को लेकर बिस्किट लेने गांव के हुमन दुकान आया था तभी गांव के पियन साहू के द्वारा 03 महीने पहले उसके खेत के धान को गाय के द्वारा चरने की बात को लेकर गाली गलौच किया जिसे मना करने पर पियन साहू द्वारा पास में पडे ईंट के टुकडे से सिर में मार दिया जिससे सिर से खून निकलने लगा ,बाद मैं डर से अपने घर चला गया, घटना को गांव के हुमन की मां एवं गांव के अन्य लोग देखे सुने हैं। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























