सलाहकार समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण,मिशन स्कूल कुटेला का सात दिवसीय रासेयो शिविर जारी

● फ़ादर ऑस्कर टोप्पो के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार साहू के दिशा निर्देश से संचालित हो रहा है शिविर।
सरायपाली।आई.ई.एम.बी.एच.मिशन स्कूल कुटेला के रा.से.यो इकाई 1 का सात दिवसीय शिविर का आयोजन फ़ादर ऑस्कर टोप्पो जी के मार्गदर्शन में ग्राम कुण्डापाली में 17.01.19 से 23.01.19 तक संचालित है।
जिसमें सलाहकार समिति के सदस्य श्री अरविंद साहू, देवेंद्र पटेल, गिरीश प्रधान, नकुल कलेत,तरुणी सेन साहू समेत कुम्भकार समाज के अध्यक्ष श्री नरेंद्र राणा भी शिविर में उपस्थित होकर बच्चों के कार्यों का निरीक्षण किया।
उनके कार्यों की प्रशंसा भी सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा किया गया आपको बता दें कि आई. ई. एम बी. एच. स्कूल कुटेला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार साहू है।
श्री सुनील साहू ने आगे बताया कि इस शिविर में सभी स्वयंसेवक प्रातः नगर भ्रमण, परियोजना कार्य,बौद्धिक परिचर्चा पश्चात देशी खेल का आनंद,पौधारोपण,पर्यावरण संरक्षण, सुदूर एवं पिछड़े गांवों में जन जागरूकता जैसे विभिन्न कार्य शिविर स्थल पर स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता है बौद्धिक चर्चा प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर होता है, जिससे समाज के लोग एवं छात्रों के दैनिक जीवन में सर्वांगीण विकास हो इस उद्देश्य को लेकर बौद्धिक परिचर्चा किया जाता है।
श्री सुनील साहू ने निरीक्षण में आये सभी सलाहकार समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
























