नौकरी:SBI में 122 पदों की निकली भर्ती इस तरह करें अप्लाई

नौकरी।SBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 122 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित बैलेंस शीट, अप्रेजल, क्रेडिट प्रपोजल मूल्यांकन और क्रेडिट मॉनिटरिंग जैसे कौशल होना भी जरूरी है।
आयु सीमा और छूट
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 85,920 रुपये से लेकर 1,05,280 रुपये तक वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा।
कैसे करें अप्लाई?
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:
सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध ‘Apply’ लिंक पर क्लिक करें।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और लॉगिन करें।
शैक्षणिक योग्यता, इंटरव्यू संबंधी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।






















