महासुमंद

महासमुंद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से ग्रामीण व शहरी युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर जानिए डिटेल्स

महासमुंद। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार हेतु सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवाओं को उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना के तहत निर्माण क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख रुपए तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण स्वीकृति उपरांत शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाएगा। निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाई एश ब्रिक्स, स्टोन कटिंग, अगरबत्ती, साबुन एवं वाशिंग पाउडर निर्माण, फेब्रिकेशन, दोना-पत्तल, फर्नीचर, आलमारी, स्टील रैक, कूलर निर्माण, पेपर कन्वर्टिंग (नोटबुक, रजिस्टर), प्लास्टिक आइटम, सीमेंट पोल-टाइल्स, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर पेंट, बैग, रजाई-गद्दा, जूता-चप्पल निर्माण आदि उद्योग शामिल हैं। इसी तरह सेवा क्षेत्र में टेंट हाऊस, होटल, ढाबा, रिपेयरिंग-सर्विसिंग कार्य, मोटर बाईंडिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ड्राईक्लीनिंग, वाशिंग मशीन, गैस चूल्हा, रेफ्रिजरेटर, एसी रिपेयरिंग, च्वाईस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, पैसेंजर गाड़ी संचालन, मुर्गी पालन एवं मछली पालन आदि सम्मिलित हैं।
इच्छुक आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनwww.kviconline.gov.in/pmegpeportalपर कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महासमुंद (पुराना तहसील कार्यालय परिसर) से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही कार्यालयीन समय पर मोबाइल नंबर +91-9806387523, +91-7587724731, +91-7987379574 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!