तेंदुकोना: घर में चोरों ने बोला धावा ले उडे़ कीमती जेवरात

तेंदुकोना। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला सामने आया है।गैंदराम चक्रधारी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम तुपकबोरा थाना बागबाहरा का रहने वाला है। कक्षा 05 वीं तक पढा है। रोजी मजदूरी का काम करता है ससुराल ग्राम कोल्दा चौकी बुन्देली है ससुर का निधन होने से देखरेख करने सास श्रीमति गायत्री बाई चक्रधारी के घर ग्राम कोल्दा में अपनी पत्नि व बच्चों के साथ रहता है दिनांक 06/08/2025 को अपनी पत्नि श्रीमति सुमरित बाई चक्रधारी एवं सास मां गायत्री चक्रधारी को साथ लेकर मोटर सायकल से तीनों प्रात: 08/00 बजे करीबन गांव कोल्दा के परशुराम चक्रधारी के खेत में मजदूरी करने सेवाती खार गये थे बाहर लोहे का गेट एवं अंदर के दरवाजा में ताला लगा हुआ था मजदूरी करके दोपहर करीबन 03/00 बजे वापस घर आये पत्नि सुमरित बाई बाहर लोहे का गेट का ताला खोलकर अंदर गयी गेट के पास खडा था पत्नि सुमरित बाई स्वयं को एवं सास को आकर बतायी कि दरवाजा में ताला लगा हुआ था ताला नहीं है घर अंदर परछी में लकडी का पेटी खुला है एवं सामान बिखरा पडा है कहकर बतायी तब स्वयं एवं सास एवं पत्नि के साथ अंदर जाकर देखे तो कमरा अंदर रखे लकडी का पेटी परछी में खुला पडा हुआ था सामान बिखरा हुआ था कोई अज्ञात व्यक्ति लकडी के पेटी के अंदर रखे 09 नग सोने की लॉकेट पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 18000/- रूपये एवं एक जोडी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली कीमती 5000/- रूपये कुल जुमला कीमती 23000/- रूपये थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया पुलिस ने 305(a)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















