सरायपाली:सरस्वती शिशु मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

शुभा सेवा संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सरायपाली एवं माधव कृपा ट्रस्ट सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य महोदया, आचार्यगण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शुभा नर्सिंग होम, सरायपाली की डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में 90 से अधिक छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही विद्यालय में कार्यरत महिलाओं एवं शिक्षिकाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान विशेष रूप से मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। कुछ छात्राओं को पथरी (किडनी स्टोन) संबंधी जानकारी एवं परामर्श दिया गया तथा आवश्यकतानुसार उनकी जांच कर आयुस्थिति के अनुसार दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को अध्ययन सामग्री (कॉपी-कलम) भी वितरित की गई, जिससे बच्चों में अध्ययन के प्रति उत्साह और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दोनों बढ़ सकें।
इस अवसर पर डॉ. सुजाता पटेल (डायरेक्टर, शुभा नर्सिंग होम) एवं डॉ. भागेश्वर पटेल (संचालक, शुभा नर्सिंग होम) ने बताया कि शुभा सेवा संस्थान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर छात्राओं एवं महिलाओं तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और समाज स्वस्थ एवं सशक्त बन सके।

























