सरायपाली:घर के सामने गली में खडी बाईक ले उडे़ चोर

सरायपाली । आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।पुष्पलता बेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम गढपटनी पोष्ट बन्सुला थाना बसना जिला महासमुंद हाल ग्राम कुटेला पठार थाना सरायपाली जिला महासमुंद की रहने वाली है कक्षा 08 वीं तक पढी लिखी है । गृहणी है। मोटर सायकल हिरो सुपर स्ले 1ण्डर क्रमांक CG06GF 4413 जो उनके स्वयं के नाम से रजिस्टर्ड है जिसे पुत्र कमलनाथ बेहरा चलाता है। जिसे रोज घर के सामने खडी करते है, प्रतिदिन की भांति दिनांक 18/07/2025 के रात्रि करीब 08/30 बजे पुत्र कमलनाथ बेहरा मोटर सायकल हिरो सुपर स्ले रण्डर क्रमांक CG06GF 4413 को घर के सामने गली में खडी कर घर अन्दर चला गया था। दिनांक 19/07/2025 के सुबह करीब 06/00 बजे पति अमृतलाल बेहरा उक्त मोटर सायकल को देखे तो मोटर सायकल वहां पर नही था। जिसे आसपास पता तलाश किया कहीं पता नही चला। काला रंग मोटर सायकल हिरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG06GF 4413 चेचिस नम्बर MBLJA05ENG9E50216 इंजन नंबर JA05ECG9E48629 पुराना इस्तेमाली कीमती 12000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























