सरायपाली

सरायपाली:भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ महासमुन्द अंतर्गत स्थानीय संघ सरायपाली द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के निर्देशन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी,जिलाध्यक्ष येतराम साहू के आदेशानुसार स्थानीय संघ द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ 09 अप्रैल 2025 को जन आकांक्षाओं के अनुरूप सेवा भावना के साथ किया गया।
ज्ञात हो कि 09 अप्रैल 2025 को एकसाथ राज्य के सभी जिलों/वि.खं. मुख्यालय में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आत्मीयता के साथ राहगीरों की प्यास बुझाने स्थानीय रोवर – रेंजर, वरिष्ठ स्काउट- गाइड,स्काउटर- गाइडर,फ्लॉक लीडर एवं स्थानीय संघ पदाधिकारियों,विभिन्न सेवादाताओं के सहयोग से “सार्वजनिक नि:शुल्क प्याऊ घर” प्रारम्भ किया गया है,
इसी परिपेक्ष्य में सरायपाली में बीईओ कार्यालय के सामने मेन रोड सरायपाली में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौधरी अध्यक्ष स्थानीय संघ सरायपाली द्वारा एवं ग्राम चट्टीगिरोला हाइवे पर हनुमान मंदिर के सामने में सरपंच चट्टीगिरोला रेखा नूतन चौधरी द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर प्रारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि भीषण गर्मी से सूखे कंठों को राहत देने के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए सरायपाली एवं चट्टीगिरोला में सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया है जो सेवा भावना का द्योतक है।
सरपंच रेखा नूतन चौधरी ने कहा कि इस पहल से आमजन को राहत मिलेगी और यह पुनीत कार्य लोगों को प्रेरणा देगा।
पूर्व संरक्षक सदस्य एवं सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्यास बुझाने,सेवा देने यह पहल काफ़ी सराहनीय है।
उपाध्यक्ष सीता पटेल ने यह पुण्य कार्य कार्य लोगों के सोच में परिवर्तन लाने प्रेरित करता है।
उपाध्यक्ष तारेश्वरी नायक ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन सेवा के लिए जाना जाता है और प्याऊ के माध्यम से बच्चों द्वारा सेवा देना एक सार्थक कदम है।
जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नायक(प्री एएलटी स्का.)ने स्थानीय संघ के पहल की सराहना किया और प्याऊ घर में सेवा – सहायता देने उपस्थितों को प्रेरित किया।
सहायक वि.खं.आयुक्त (स्का.) प्राचार्य सी.एल.पुहुप ने मटके के पानी पीने के फायदे गिनाए और इस शुरुआत की जमकर तारीफ किया।
प्याऊ घर प्रारम्भ करने में बीईओ एवं सहायक जिला आयुक्त (स्का.) प्रकाश चन्द्र मांझी एवं स्थानीय संघ सचिव यशवंत कुमार चौधरी,पूर्व सचिव हेमन्त चौधरी का विशेष सहयोग रहा ।
प्याऊ घर के सफल क्रियान्वयन के लिए चट्टीगिरोला में एडवांस स्काउटर राधेश्याम चौधरी को प्रभारी एवं एडवांस फ्लॉक लीडर पुष्पांजली चौधरी,स्काउटर जयनारायण पटेल, राज्यपाल अवार्डी रोवर देवराज सिदार,रोवर डूलेश साहू को सहायक बनाया गया है। जबकि सरायपाली प्याऊ के क्रियान्वयन के लिए एडवांस स्काउटर चक्रधर प्रसाद डडसेना को प्रभारी एवं स्काउटर किशोर कुमार पटेल एवं रोवर लीडर सुरेन्द्र प्रधान, स्काउटर कमलेश सतपथी को सहायक बनाया गया है।
स्काउट गाइड परिवार के संयुक्त प्रयास से यह शुरुआत हुईं है।
प्याऊ घर शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी,पूर्व संरक्षक सदस्य प्रदीप गुप्ता,उपाध्यक्ष सीता पटेल, उपाध्यक्ष तारेश्वरी नायक, आजीवन सदस्य विवेक कर, धनंजय नायक,सहायक विकासखंड आयुक्त स्काउट सी.एल.पुहुप, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नायक, सचिव यशवंत कुमार चौधरी, पूर्व सचिव राधेश्याम चौधरी एवं हेमंत चौधरी, स्काउटर चक्रधर प्रसाद डडसेना,जिला प्रतिनिधि किशोर पटेल, पुष्पांजली चौधरी, स्काउटर कमलेश सतपथी, जयनारायण पटेल, रेंजर – कुसुम प्रधान,पूजा बेहरा, पूजा बारिक,प्रियंका यादव (रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम सरायपाली),रोवर- देवराज सिदार,मनीष प्रधान,मोनीश साहू,डूलेश साहु (शिवाजी ओपन रोवर क्रू सरायपाली),विकास विशाल, रामलाल सतपथी,बीईओ ऑफिस स्टॉफ आदि की सक्रिय उपस्थिति एवं योगदान रहा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!