बागबाहरा:ट्रक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कुटी को मारी ठोकर एक की मौत

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कुटी को ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है। माधव पाण्डे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बोकरामुडा खुर्द दूहानीपारा का रहने वाला है खेती किसानी काम करता है वर्तमान में वार्ड नं 07 कर्रापारा में किराये के मकान में रहता है दिनांक 01.01.2025 को उनके घर सुरज मरावी ,अमुल मरकाम कृष्णा ध्रुव ,राजेन्द्र गोड घुमने आये थे और घर में रूके थे दिनांक 19.01.2025 के रात्रि 08.00 बजे बागबाहरा जा रहे है कहकर सुरज मरावी कृष्णा ध्रुव और अमुल मरकाम तीनो स्कुटी क्र CG 06 HA 4846 से बागबाहरा आये थे घर में था 09.45 बजे रात्रि को सुचना मिला कि सुरज मरावी कृष्णा ध्रुव और अमुल मरकाम का खालसा टीवीएस के पास अज्ञात ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है तब सुचना पाकर तत्काल घटना स्थल पहूंचा देखा कि सुरज मरावी के सिर में अज्ञात ट्रक का चक्का चढने से उसका खोपडी भेजा बाहर निकल गया था और घटना स्थल में उसकी मृत्यु हो गया था और अमुल मरकाम और कृष्णा ध्रुव घायल था तब डायल 112 वाहन की मदद से घायलो को उठाकर सीएचसी बागबाहरा लाये और मृतक सुरज मरावी के शव को प्रायवेट वाहन से सीएचसी बागबाहरा लाये डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया तब शव को सीएचसी बागबाहरा में रखे । मृतक की स्कुटी को अज्ञात ट्रक के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके स्कुटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से उसके सिर में ट्रक का चक्का चढने से उसका खोपडी भेजा बाहर निकले से मौके पर सुरज मरावी की मृत्यु हो गया है और कृष्णा ध्रुव एवं अमुल मरकाम को चोट लगी है । पुलिस ने 106(1)-𝙱𝙽𝚂, 125(𝚊)-𝙱𝙽𝚂, 281-𝙱𝙽𝚂 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















