सरायपाली: विकासखंड स्तरीय बहु भाषा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन


सरायपाली (काकाखबरीलाल).जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद के आदेशानुसार
विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय बहु भाषा कार्यशाला का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे के रावल, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल सर के मार्गदर्शन में माधवराव सदाशिव गोलवरकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं सतीश स्वरूप पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रावल सर , राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी योगेश कुमार साहू, अंजु पटेल, एवं सभी विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन वंदन द्वारा किया गया।
बीआरसीसी पटेल सर द्वारा प्राथमिक स्तर पर बहु भाषा शिक्षण क्यों जरूरी है और उसके महत्व पर चर्चा की गई साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी योगेश साहू द्वारा बहु भाषा शिक्षण के उद्देश्य एवं सीखने सिखाने के महत्व को बताया साथ ही अंजू पटेल द्वारा बहु भाषा शिक्षण में समुदाय की सहभागिता एवं बहु भाषा शिक्षण क्या है इस पर स्थानीय भाषा में चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर दुर्वादल दीप,ज्योति प्रधान,ज्योति साहू, शीला विश्वास, वर्षा नंद, योगिता प्रधान, कृपा सिंधु कुम्हार ,नरोत्तम बाघ ने विषय पर विस्तृत चर्चा किया।
प्रशिक्षण के दौरान समग्र शिक्षा कार्यालय महासमुंद के डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी सम्पा बोस तथा पिथौरा बीआरसी गौतम प्रसाद कन्हेर का आगमन हुआ। प्रशिक्षार्थियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
डीएमसी चंद्राकर सर द्वारा बहु भाषा क्यों जरूरी है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहु भाषा शिक्षण क्यों आवश्यक है।बताया गया साथ ही साथ सभी स्कूलों में बहु भाषा शिक्षण सुनिश्चित किया जाए इस पर चर्चा की । एपीसी सम्पा बोस द्वारा बहु भाषा शिक्षण से बच्चों को होने वाले लाभों से परिचित करवाया गया।
हर घर गुब्बारा कार कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्तर पर सभी बच्चों को गुब्बारा कर बनाना है बताया गया अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र माझी एवं सतीश पटेल द्वारा सभी को अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप सर द्वारा दिया गया।

























