सरायपाली
हास्पिटल के सामने से बाईक पार

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।हरे कृष्ण साहू ने आरक्षी केद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कसडोल में रहता है बलोदा सेंट्रल बैंक के सामने डेली नीड्स का दुकान चलाता है दिनांक 02-11-2024 को शाम को 04 बजे के आसपास अपनी बच्ची का ईलाज कराने भोथलडीह के लक्ष्मण साहू के हास्पिटल आये थे मो0सा0 को लक्ष्मण साहू के हास्पिटल के सामने खड़ी कर बच्ची का ईलाज कराने हास्पिटल अंदर गया था ईलाज कराकर शाम करीब 06 बजे वापस निकला तो मो0सा0 HF deluxe क्र0 CG 06 GY 0872 खड़ी किये स्थान पर नही था आसपास देखा एवं पता किया तो पता नही चला कोई अज्ञात चोर मो0सा0 HF deluxe क्र0 CG 06 GY 0872 कीमती 30000 रूपये को चोरी कर ले गया पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























