ट्रेक्टर में दबने से मौत

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में श्रवण यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खट्टी में रहता है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 15/10/2024 के सुबह करीब 07:30 बजे गांव के जासीब खान पास आकर बताया कि तुम्हारा भतीजा जानेश्वर यादव ट्रेक्टर में फंस गया है तब जासीब खान से पुछा कि कैसे हुआ है तब जासीब खान बताया कि जानेश्वर यादव अपने घर के इंद्रा आवास बनाने के लिये रेती नन्दू साहू के ट्रेकटर से मंगवाया था ट्रेक्टर रेती लेकर आया तब जानेश्वर यादव ट्रेक्टर को रास्ता दिखा रहा उसी समय ट्रेक्टर सेफ्टी टैंक गड्डा में फंस गया और जानेश्वर यादव दीवाल और ट्रेक्टर के बीच आ जाने से फंसा हुआ है तब अपने भतीजे जानेश्वर यादव के घर जाकर देखा भतीजा ट्रेक्टर व दीवाल के बीच फंसा हुआ था भतीजे के गला एवं सीने में गहरी चोटे आई थी था तब गांव वालो की मदद भतीजे को निकाले है तब अपने भतीजे को छू कर देखा भतीजे की मृत्यु हो गई थी, उसी समय ट्रेक्टर का नंबर देखा जिसका नंबर CG 06 GV 1992 था इस ट्रेक्टर का चालक अपने ट्रेक्टर को लापरवाहीपूर्वक चलाकर भतीजे को ट्रेक्टर के पीछे से दबा दिया है जिससे भतीजे के घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। इस घटना को गोविंदराम यादव व दिलीप मानिकपुरी एवं गांव के बहुत सारे लोग देखे पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















