वन्यजीव सप्ताह का आयोजन

सरायपाली। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सरायपाली में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम.एस.सी प्राणीशास्त्र के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य पी. के. भोई, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष के. एस. पटेल, सहायक प्राध्यापक सुष्मिता भोई, सहायक प्राध्यापक वासुदेव राणा और प्रयोगशाला सहायक संजना निषाद की उपस्थिति में की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री भोई ने कहा कि वन्यजीव हमारे पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक हैं और इनके संरक्षण के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। विभागाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण से संबंधित गतिविधियाँ विद्यार्थियों के लिए न केवल एक शिक्षा का माध्यम हैं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी पैदा करती हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमें प्रकृति से जुड़ने और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम को सहायक प्राध्यापक द्वय एवं प्रयोगशाला सहायक ने भी संबोधित किया। इस उपलक्ष्य में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता और विचारों के माध्यम से वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन निकिता और काजल ने किया। अंत में, कोषाध्यक्ष प्रियंका ने सभी उपस्थित शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद के सभी सदस्यों की सराहना की। 
























