सरायपाली
नवोदय में 6 विद्यार्थियों का चयन

काकाखबरीलाल@सरायपाली। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में कक्षा 11वीं के कॉमर्स एवं कला संकाय में शाला परिवार रोहिना के छः विद्यार्थियों नीता जगत, प्रेमादिनी गंधेल, जगजीवन बंजारा, संतोषी टेकाम, दिव्या गंधेल एवं टिंकल सेठ का चयन हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षक सूरज कुमार पटेल एवं अपने माता-पिता को दिया है ।