छत्तीसगढ़

इन जिलों में बारिश अलर्ट

प्रदेश में करीब 22 दिन से लागातर बारिश के बाद आज लोगों को राहत मिली है। लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। कई नदी नाले अभी भी उफान पर चल रहा है। तो दूसरी ओर गई सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी दी है। chhattisgarh chhattisgarh news मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आसार है, तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि एक-दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभापना है।

मौसम विभाग के अनुसार, जशपुर कोरबा सहित सात जिलों में भारी वर्षा के आसार है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए जशपुर, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- बलरामपुर, भरतपुर व गौरेला- पेंड्रा – मरवाही जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में तो रविवार को भी भारी वर्षा की संभावना है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!