महासमुंद:चबूतरा में बैठने को लेकर मारपीट


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में प्रकाश कुमार चद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नयापारा महामसुन्द वार्ड नं 07 का निवासी है वेल्डिंग का काम करता है कक्षा 05वीं तक पढा है, दिनांक 12.07.2024 के शाम करीब 07.30 बजे अपने मोहल्ले में संतोषी मंदिर के पास चबूतरा में बैठा था उसी समय नयापारा का फैजान पिता सोनू वहां आया और बोला कि यहां से थोडा हटकर बैठ बैठने के लिये जगह दो तब बोला कि इतना बडा चबूतरा है कहीं भी बैठ जाओ, कहने से फैजान पिता सोनू ने अश्लील गाली गलौज करते हुये बोला कि हटा जाओ नहीं तो मारूंगा बोलते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया और फैजान पिता सोनू ने अपने पास रखे नुकीला जैसा कोई धारदार वस्तु से बायें कधें मारकर चोंट पहूंचाया है और जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गया। बांया कंधा में खून निकल रहा था बेहोश हो गया था, तब मोहल्ले के लोग 112 वाहन को फोन किया, और 112 वाहन से ईलाज कराने जिला अस्पताल महासमुंद ले गया था, अस्पताल से उचित ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर रिफर किया गया था जहां चोंट का ईलाज करवाया । घटना को मोहलले के टिकेश्वर चंद्राकर, तुफान चंद्राकर व अन्य लोग देखें हैं पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























