बसना

खड़ी ट्रैक्टर को बाईकर ने ठोका दो मृत एक गंभीर..डीजल खत्म हो जाने पर खड़ी हुई थी ट्रैक्टर जिसे युवकों ने मारा ठोकर

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल। बसना से पदमपुर रोड में ग्राम बंसुला के पास आज खड़ी ट्रैक्टर को अपने बाइक में दो अन्य लोगों को बिठाकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहे बाइक चालक ने खड़ी ट्रैक्टर को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे दुर्घटना में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी सी फोर 112 पर दी गई. सी फोर से सूचना मिलते ही 112 की टीम एवं महतारी एक्सप्रेस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो चुकी थी तथा घायल एक युवक को महतारी एक्सप्रेस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भेजा गया. घटना आज दोपहर लगभग 1:30 बजे की है. परिजनों की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया ।

बसना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसना पदमपुर मार्ग पर ग्राम बंसूला के पास डीजल खत्म हो जाने से मुरूम लोड कर बिना नंबर की आईसर ट्रेक्टर खड़ी थी. तथा उसका ड्राइवर डीजल लेने बसना आया हुआ था. गढ़फुलझर से अपने बाइक क्रमांक सीजी 06 जी ई 1315 में एक युवक दो अन्य साथी युवकों को पीछे बिठा कर बसना की और तेज रफ्तार में आ रहे बाइकर ने खड़ी ट्रैक्टर के ट्राली को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक समेत दो युवक दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना इतना जबरदस्त था की बाइक चालक का आंख दुर्घटना से बाहर आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई इसके अलावा उसके पीछे बैठा युवक भी मौके पर दम तोड़ दिया. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में उपचार हेतु भेजा गया युवक की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना से उसे रायपुर रेफर किया गया है. दुर्घटना में मृतक घनश्याम बंजारा पिता शंकर बंजारा उम्र 32 वर्ष ग्राम बिछिया टांडा , तथा अरविन्द राय पिता घसिया राय उम्र 35 वर्ष बिछिया की मौके पर मौत हो गई. जबकि इस घटना में जीतेन्द्र मिर्धा पिता संतोष मिर्धा उम्र 24 वर्ष ग्राम बिछिया गंभीर रूप से घायल है .

इस हादसे के बाद दो युवकों के अकाल मौत हो जाने से गाँव में मातम का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बिना नंबर के आईसर ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो जाने के कारण हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक फरार बताया जा रहा है. बसना पुलिस मर्ग क्रमांक 83 , 84 /2018 अपराध भादवि की धारा 279 , 337 304 ए. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है. दोनों शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!