महासमुंद: अज्ञात वाहन की ठोकर से पैर जांघ में लगी चोट


महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विजय कमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 23 कुम्हार पारा महासमुंद का निवासी है, कक्षा 12 वी तक पढाई किया है डेकोरेशन का काम करता है। दिनांक 13.06.24 को वह स्वयं और परिवार घर मे थे, छोटा भाई बिष्णु साहू घर का हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल क्र0 CG 04 PS 5773 से रायपुर गया था, दोपहर करीब 12 से 01 बजे के मध्य वापस महासमुंद आते समय ग्राम खरोरा शहीद स्मारक के पास पहुचा था कि पीछे से अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेट कर भाग गया, छोटा भाई मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गया। एक्सीडेन्ट से छोटा भाई बिष्णु साहू के बाया पैर जांघ में चोट आया है जिला अस्पताल महासमुंद में लाये है इसकी जानकारी दोस्त सागर डोंगरे फोन कर बताया तब घटना की जानकारी हुई , स्वयं घर में घटना की जानकारी दिया और तत्काल स्वयं और पिता ,मां, एवं भाई के साथ जिला अस्पताल महासमुंद आये देखा तो छोटा भाई बिष्णु साहू की एक्सीडेन्ट से बांया पैर जांघ में चोट लगा था ईलाज चल रहा था, फिर जिला अस्पताल महासमुंद से रिफर करने पर सोहम अस्पताल महासमुंद लेकर गया वहा से फिर रिफर करने पर वी वाय अस्पताल रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती किये है ईलाज चल रहा है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























