तुमगांव: दो युवकों की मौत


तुमगांव ( काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्रांतर्गत दो अलग- अलग मामलों में लापरवाही पूर्वक वाहन चालन के चलते 2 युवकों की दुर्घटना में मौत हो गई। तुमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनएच-53 ग्राम कांपा पुल के पास मोटर सायकल प्लेटिना क्र. सीजी 04 पीबी 2044 का चालक शेख सादिक खान पिता अली उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम खुटेरी थाना मंदिर हसौद द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए डिवायडर से टकरा गया। जिससे वाहन चालक शेख सादिक को गंभीर चोटें आई। उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अन्य मामले में ग्राम कौआझर के पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 पीपी 6506 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट हो जाने स उसे ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में चालकों के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।























