बलौदा: शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते युवक धरा गया


बलौदा (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 02/06/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोदोगुड़ा का राजू भोई नाम का व्यक्ति अपनें घर के सामनें लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है एवं शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबीर के बताये अनुसार राजू भोई के घर के सामनें ग्राम कोदोगुड़ा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति लोगो को बैठाकर शराब पिला रहा था एवं शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध करा रहा था, शराब पीनें वाले पुलिस को देखकर भाग गये, पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछनें पर अपना नाम राजू भोई पिता सुबोध भोई उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04, कोदोगुड़ा थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का होना बताया, जो लोगों को शराब पिलाते हुये मिला जिसे धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर शराब पिलानें एवं शराब पीनें का सामान उपलब्ध करानें के संबंध में लायसेंस या पास परमिट चाहा गया, जो अवैध रूप से शराब पिलाना स्वीकार करते हुये कोई लायसेंस, परमिट नही होना लिखित में दिया, जिसके कब्जे से एक पौवा देशी प्लेन 180 ml वाली शीशी में करीबन 90 ml शराब भरी हुई कीमती करीबन 45 रूपये व 02 नग डिस्पोजल की खाली गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी, को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। पुलिस ने 36(C)आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























