सांकरा: धक्का देता है बोल कर चाकू से वार


सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विभीषण भोई ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सीतापुर का निवासी है । मजदूरी का काम करता है । दिनांक 05.05.2024 को ग्राम सीतापुर के ब्रजलाल भोई के बराती में ग्राम बल्दीडीह गांव के अन्य लोगों के साथ आये थे ग्राम बल्दीडीह के आम गली में बरात में नाच रहे थे कि ग्राम बल्दीडीह एवं सांकरा के लड़के भी बराती में नाच रहे थे दिनांक 06.05.2024 के रात करीबन 02/20 बजे नाचते समय हल्का धक्का मुक्की हो जाने से ग्राम सांकरा के नरेन्द्र ताण्डी ने मुझे धक्का देता है बोल कर अश्लील गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने चड्डा के पाकीट से चाकू निकाल कर पीठ के बांये साईट में चोट आकर खुन निकल रहा है तथा शर्ट एवं ईनर में छेद हो गया है घटना को देखकर गांव के कौशल प्रधान, विमल विशाल एवं परमेश्वर प्रधान बीच बचाव कर झगड़ा को छुड़ाये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























