बसना

बसना: देशी महुआ शराब परिवहन करते युवक धरा गया

 

बसना (काकाखबरीलाल).दिनांक 23/03/2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ व गवाहन के घटना स्थल बसना से कुडेकेल जाने के मार्ग में पुलिया के पास आरोपी उत्तरा कुमार सागर पिता भोलानाथ सागर उम्र 50 साल साकिन जमडी, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 को मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG06 GZ 5539 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडा जिसके कब्जे से एक सफेद कलर के प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 10 लीटर देशी महुआ शराब किमती 2000 रूपये बरामद हुआ जिस पर उक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG06 GZ 5539 किमती 50,000 रूपये आरोपी के विरूध्द मौके पर देहाती नालसी पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
उत्तरा कुमार सागर पिता भोलानाथ सागर उम्र 50 साल साकिन जमडी, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0

जप्त संपत्ती –
1. एक सफेद कलर के प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 10 लीटर देशी महुआ शराब किमती 2000 रूपये
2. 2. परिवहन में प्रयुक्त वाहन HF डीलक्स क्रमांक CG06 GZ 5539 किमती 50,000 रूपये ,
जुमला किमती 52000 रूपये

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!