सरायपाली:बेटी के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन



सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा संकुल केंद्र- जम्हारी,विकासखंड- सरायपाली, जिला -महासमुंद के प्रधान पाठक शीला विश्वास की बेटी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना न्योता भोज को नियम अनुसार शाला में नाश्ता में मिक्सर, चॉकलेट, बिस्कुट, केक के साथ मध्यान्य भोजन में चावल, दाल, मशरूम की सब्जी, पूरी, खीर, चटनी, पापड़ का भोज दिया गया पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर बच्चे गदगद हो गए इस भोज का उद्देश्य स्कूल के प्रति अपनेपन की भावना विकसित करना है और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी तालमेल विकसित करना बच्चों में समानता की भावना पैदा करना बच्चों की रोक प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना दानदाताओं को प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर प्रधान पाठक शीला बिश्वास, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष जगत राम श्रीवास, शिक्षक हीरा राम पटेल,नोडल प्राचार्य सिताराम कुमार सर संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम पटेल,समिति के सदस्य, रसोईया एवं सभी बच्चो द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।



























