महासमुंद: बाईक के ठोकर से लगी चोट


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में भीखम कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अमलीडीह थाना खल्लारी जिला महासमुन्द का निवासी है, खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 15.02.24 को छोटा भाई शेखर कुमार साहू रायपुर काम से अपने मोटर सायकल क्र0 CG 06 GV 5753 से गया था। काम कर वापस घर अमलीडीह अपने मोटर सायकल से आ रहा था कि दोपहर करीब 01.00 बजे लगभग एनएच 353 रोड बोरियाझर मोड के पास पहुचा था कि उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकल क्र0 CG 06 GW0960 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे छोटे भाई मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गया। एक्सीडेन्ट से छोटे भाई के सिर, पैर, हाथ में चोटे आयी , रोड पर बेहोश पडा हुआ था। जिसे डायल 112 पुलिस वाहन द्वारा ईलाज हेतु सोहम अस्पताल महासमुन्द ले जाकर भर्ती किये। जहा से रिफर करने पर मेडिसाईन अस्पताल रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती किये है। एक्सीडेन्ट की जानकारी आस पास के लोगो के द्वारा मेरे भाई शेखर साहू के मोबाईल से मेरे मोबाईल मे फोन कर सूचना दिया,तब मुझे घटना की जानकारी हुई। मोटर सायकल क्र0 CG 06 GW 0960 का चालक के द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर छोटे भाई के पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट किया जिससे छोटे भाई को गंभीर चोट आयी है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























