सरायपाली: क्राइम ब्रांच का अधिकारी कहते गाली गलौज


सरायपाली (काकाखबरीलाल).शहर के वार्ड क्रमांक 7 के
एक व्यक्ति को फेसबुक आईडी के माध्यम से बहुत से फर्जी कॉल करके एक अन्य व्यक्ति के द्वारा स्वयं को क्राइम ब्रांच व साइबर सेल का कर्मचारी बताते हुए किसी केस में फंसा देने की बात कह कर गाली गलौज एवं धमकी दिए जाने तथा पैसे मांगने की शिकायत पीड़ित के द्वारा थाना प्रभारी से करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। शहर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी सुनील बारीक पिता स्व नरसिंह बारीक ने थाना प्रभारी सरायपाली को दिए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि उनके फेसबुक आईडी के जरिए उनके मोबाइल नंबर पर उनके पास बहुत सारे फर्जी कॉल आ रहे हैं। फोन करने वाले के द्वारा स्वयं को क्राइम ब्रांच साइबर सेल रायपुर से बताते हुए फोन नंबर 7879482538 एवं 9938059388 से बार-बार फोन करके मर्डर केस या किसी अन्य केस में फंसाने की बात कही जा रही है तथा पैसे की भी मांग की जाती है। उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया है कि वह अत्यंत गरीब परिवार से है तथा एक छोटा सा सेलून चलाते हैं। बार-बार फोन आने के कारण डरकर एक बार उन्होंने उक्त व्यक्ति को 1500 रुपए भी दे दिए थे। अतः उन्होंने उक्त शिकायत करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
की है।

























