
नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। पिथौरा थाना अंतर्गत बया रोड़ पर स्थित छत्तीसगढ़ राईस मिल से अज्ञात चोर ने आफिस टेबिल का दराज तोड़कर उसमें रखे 4 लाख रूपये चोरी कर ले गया। यह पूरा मामला आफिस में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है । पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली के अनुसार लाखागढ शीतल बिहार निवासी अनिल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह बया रोड़ में स्थित छत्तीसगढ़ राईस मिल का संचालक है। 5 फरवरी को रायपुर के एक बैंक से 9 लाख 50 हजार रूपये निकालकर लाया था,जिसमें से 4 लाख 25 हजार रूपये मजदूरों को भुगतान व अन्य में खर्च कर दिया। शेष राशि 5 लाख 25 हजार रूपये राईस मिल के आफिस के दराज में रखा था। 15 फरवरी की रात उनका लडका आयुष अग्रवाल दराज में ताला लगाकर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह करीब सात बजे चौकीदार अशोक ने फोन कर बताया कि आफिस के दरवाजे का और दराज का लाक खुला हुआ है। सूचना मिलने के बाद आयुष अग्रवाल और शिवम अग्रवाल राईस मिल जाकर देखा तो आफिस का ताला और दराज का लाक खुला हुआ है और दराज में रखे 5 लाख 25 हजार रूपये में से 4 लाख रूपये गायब थे, शेष 1 लाख 25 हजार रूपये दराज में रखा हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद
श्री अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही चोरी की वारदात का पता चला पुलिस को इसकी सूचना दी गयी । उन्होंने बताया कि आफिस में सीसीटीवी कैमरा लगा है। जिसमें 15 – 16 फरवरी की दरमियानी रात 1 से 3:20 के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एक व्यक्ति ने मुंह पर गमछा ढके चादर ओढकर घटना को अंजाम दिया और किसी नुकीली वस्तु से आफिस का दरवाजा और दराज का लाक खोलकर दराज में रखे पांच पच्चीस लाख में से चार लाख रूपये चोरी कर ले गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं थाना प्रभारी श्री राजपूत जी से चर्चा में बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है ।कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है और मामले की तह तक जल्द पहुंच जाएंगे।

























