सरायपाली

सरायपाली: शहादत दिवस में संगोष्ठी का आयोजन

 

सरायपाली (काकाखबरीलाल).दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में गांधी जी के पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रुप में बन्धु पटेल सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बघौत कोटमी थे । सर्वप्रथम पटेल जी के द्वारा महात्मा गांधी के छाया चित्र में माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुम्भारम्भ किया गया। ततपश्चात जी पी पटेल प्राचार्य ने अपने उद्‌बोधन में कहा – गांधी जी सत्य अहिंसा के पूजारी थे, हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए । जे के जायवाल ने कहा- गांधी जी ने आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया एवम् चरखा चलाना, नारीशिक्षा, छुआ – छूत उन्मूलन पर उल्लेखनीय कार्य किया है आज हमें भी उनके सिद्धान्तों का पालन करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के बी. एल. साहू, जे. के. जायसवाल, एल के, साहू, एम. डी. मानिकपुरी, सी.आर जायसवाल, टी आर जायसवाल ए. के. विश्रा एफ. एस. बरिहा। नीलम साहू, दीपा जायसवाल, वेदना साहू लालिका श्रीवास, रीया साहू, सपना, देवकी चौधरी उपस्थित थे। एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों ने दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजली दी उक्त जानकारी आर. के. पटेल कार्यक्रम अधिकारी ने दिया ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!