सरायपाली

सरायपाली: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ब्लॉक के शिक्षक एवं बच्चों ने भाग लिया

सरायपाली( काकाखबरीलाल).स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29/ 1/ 2024 को परीक्षा पर चर्चा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज ,रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,विधायक अनुज शर्मा पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब थे । कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों पालकों के साथ परीक्षा पर चर्चा की गई इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों से चर्चा की तैयारी कैसे करना है ,एवं उनके विभिन्न प्रश्नों के उत्तर का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में किए जा रहे कार्यों के 6 स्टॉल भी लगाए गए थे।एवम प्रदर्शनी के साथ सुन्दर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी।प्रदर्शनी में महासमुंद जिला से सरायपाली विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के शिक्षक एवं बच्चों ने भाग लिया। इसमें पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के तहत स्टॉल लगाया गया था। इसमें हथकरघा से बने वस्त्र की प्रदर्शनी एवं बिक्री किया गया । इसमें मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को छात्रों द्वारा हाथ से बनाया गया रुमाल भेंट किया गया एवं स्टॉल से भारी मात्रा में रुमाल एवं गमछा बिक्री किए गए ।इसके प्रभारी शिक्षक योगेश साहू थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!