सरायपाली

सरायपाली: श्रीरामलला प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 40 कार सेवको का शाल,श्रीफल ,मिष्ठान व मंदिर की फोटो के साथ किया गया सम्मान

20 जीवित व 20 दिवंगतों के परिजन हुवे शामिल

सरायपाली :- 22 जनवरी को राममंदिर परिसर में दोपहर 3 बजे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले सरायपाली व ग्रामीण क्षेत्रो के 20 जीवित कार सेवको के साथ ही 20 दिवंगत कार सेवको के परिजनो का शाल , श्रीफल व मिठाई के साथ सम्मान किया गया । ज्ञातव्य हो कि सन 1990 व 92 में रायपुर जिले से सर्वाधिक कार सेवक सरायपाली से तथा सरायपाली से ग्राम केना से ही सर्वाधिक 19 कार सेवक अयोध्या कार सेवा में भाग लिए ।

इस संबंध में कार सेवको के सम्मान समारोह के आयोजक हिन्दू समाज सरायपाली के संस्थापक सदस्य व प्रायोजक दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि अयोध्या में आज 500 वर्षो के अथक परिश्रम , बलिदानों व कानूनी लड़ाइयों के पश्चात श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद श्री रामलला जी का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है । इस संघर्ष में सरायपाली व ग्रामीण क्षेत्रों के 40 कार सेवको ने सन 1990 व 1992 के आंदोलन में भाग लिया था । उनमें आज कुछ कार सेवक आज भी जीवित हैं व कुछ लोगो का निधन हो चुका है । आज सभी जीवित 20 कार सेवको के साथ शेष 20 दिवंगत कार सेवको के परिजनों का सम्मान किया गया ।
आज जब प्राण प्रतिष्ठा का अवसर आया है तो इन कार सेवको के योगदान को भुलाया नही जा सकता जिनके छोटे से योगदान के कारण आज हम मंदिर निर्माण के स्वप्नों को पूरा होते देख पा रहे हैं ।
प्रायोजक दिलीप गुप्ता ने बताया कि हिन्दू समाज की बैठक में सभी कार सेवको का सम्मान किये जाने का निर्णय लिया गया था । जिसके तहत सभी 40 कार सेवको व उनके परिजनों का सम्मान किया गया ।
सभी कार सेवकों का सबसे पहले पैर धोकर व तिलक लगाया गया ।पश्चात सभी को विभिन्न गणमान्य नागरिकों के हांथो शाल , श्रीफल , मिष्ठान व नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का फोटोफ्रेम प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कार सेवको में अमर बग्गा , कमलजीत उबोवेजा ,रामरतन पटेल ,मायाधर डड़सेना व डॉ संकीर्तन प्रधान के साथ ही अनेक कार सेवको ने अपने अनुभव को साझा करते हुवे बताया कि हम लोग उस समय कितने विषम परिस्थितियों में अयोध्या जाकर कार सेवा किये । हमे एक सप्ताह तक जेल में बंद रखा गया व भोजन तक नही दिया गया । सभी कार सेवको ने हिन्दू समाज व कार्यक्रम के प्रायोजक दिलीप गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि आज काम से कम वर्षो बाद उन्हें याद कर सम्मानित किया गया यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है । समारोह को मुकेश अग्रवाल , सेवाशंकर अग्रवाल , अमर बग्गा , बिहारी अग्रवाल , घस्सू अग्रवाल , अशोक अग्रवाल ने संबोधित किया ।
जिन कार सेवको का सम्मान किया गया वे निम्न हैं
1- स्व. सुखलाल पटेल ( बटकी) के भाई प्यारीलाल पटेल 2- चंदन सिंह पटेल ( बटकी) ,3- डॉ संकीर्तन प्रधान( चिवराकुटा) ,4- नेहरुलाल आचार्य ( बोन्दा नवापाली ),5-अमर बग्गा ( सरायपाली )6- कमलजीत उबोवेजा ( सरायपाली )7- अय्यूब हुसैन ( सरायपाली ) 8- स्व.संतोष धनानिया (सरायपाली ) की पत्नी मंजू व पुत्र विदित 9- शंकर साहू गुरुजी ( सरायपाली ) पुत्री सीता सतपथी 10- स्व. सरदार चौधरी (केना) के पुत्र विजय चौधरी 11- छबिलाल पटेल (केना) के पुत्र पुरुषोत्तम पटेल 12- मनबोध सोनवर्षा ( केना ) 13- स्व.विभीषण भोई ( केना ) के पुत्र गजेंद्र भोई 14- विश्वमित्र प्रधान (केना )15- स्व.ईश्वर लाल यादव( केना ) के पुत्र वीरेंद्र यादव 16- स्व. षष्टम बरिहा (केना ) के पुत्र अशोक बरिहा , 17- स्व.रघुनाथ प्रधान ( केना )के पुत्र आरुणि प्रधान 18- लालचंद्र केंवट (केना)19-मायाधर डड़सेना ( तिहारिपाली)20- रामरतन पटेल ( केना )21 – टिकेस्वर साहू (केना )22- स्व. बैलोचन पटेल( केना ) के भाई रामरतन पटेल ,23- मोहन साहू ( केना)24- मेघनाथ सोनवर्षा( केना) 25-स्व. शंभूलाल पटेल (केना) के पुत्र नरोत्तम पटेल ,26- विषिकेशन पटेल ( केना ) 27- गजपति प्रधान ( केना )28- रविलाल पटेल ( केना )29-स्व. श्याम कुमार चौधरी के पुत्र गौरीशंकर चौधरी , ( केना )30- स्व. मनोहर साहू ( कालेण्डा) के पुत्र प्यारी लाल साहू 31-स्व. विभूति पटेल ( कलेंन्डा ) के पुत्र सुरेश
32- धुवाराम साहू ( कलेंन्डा )33- परीक्षित नायक ( दर्रीपाली)34- वासुदेव पटेल ( सुखापाली) तथा 35- सहदेव पटेल ( डोंगरिपाली )36- स्व.महावीर सोनी
( सरायपाली ) की पत्नि त्रिलोचना सोनी 37- स्व.हीरालाल शर्मा के पुत्र मोहन शर्मा 38- तिरिथराम पटेल ( दर्रीपाली ) 39- दशरथ पांडे ( कालेण्डा) व तुलाराम पंडित ( सरायपाली ) का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न नागरिकों , हिन्दू समाज के सदस्यों के हांथों सभी कार सेवको का सम्मान किया गया ।
मंच का संचालन क्षीरसागर पटेल ( सहायक प्राध्यापक ) व आभार प्रदर्शन महावीर भोई ( शिशु मंदिर ) द्वारा किया गया ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!