छत्तीसगढ़
PSC की छात्र की मौत फर्श में पानी डालने के बाद हुआ हादसा

फर्श में पानी डालने के बाद पंखा उठाकर ले जा रहा छात्र करेंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि महासमुंद जिले के जुगनीपाली में रहने वाले धर्मेंद्र सेठ(25) दयालबंद में रहकर पीएसएसी की तैयारी कर रहे थे।
वे रोज रात को अपने कमरे के फर्श में पानी डालकर सोते थे। रात उन्होंने फर्श में पानी डाला। इसके बाद चलते हुए पंखे को उठाकर दूसरी जगह पर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान वे करेंट की चपेट में आ गए। उनकी चीख सुनकर बगल के कमरे में रहने वाले छात्र वहां आए। तब तक वे बेहोश हो गए थे। साथियों ने पंखा बंद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तब तक उनकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
AD#1





















