सरायपाली: दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन


सरायपाली (काकाखबरीलाल).अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्थानीय इवास इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें लगभग 200 दिव्यांगजन शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेन्द्र नंद, रूपेश कुमार, संजीव बाघ, मोहन नंद, प्रहल्लाद कन्हेर, शरद ताण्डी, सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के लिए विगत दो महीने से रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसमें श्री नंद ने सरायपाली के सभी क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिव्यांगजनों की सूची तैयार किया। सर्वे के अनुसार उनके द्वारा 253 दिव्यांग जनों को इस आयोजन में सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 200 दिव्यांगजन सम्मिलित हुए। श्री नंद ने बताया कि उनके द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को कम्बल, शॉल, टिफिन, पानी बॉटल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जो अपने निवास से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में सक्षम नहीं थे उनके लिए इवास स्कूल के द्वारा बस की व्यवस्था भी की गई थी।



























