छत्तीसगढ़

केलो डेम के पास युवक की दर्दनाक मौत

जिला मुख्यालय से लगे केलो डेम के पास शुक्रवार की सुबह एक तेजरफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से वाहन चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेरवानी के पास स्थित सुनील इस्पात में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत विजयपुर निवासी सुरेन्द्र सोरेन 26 साल को उसके साथी शुक्रवार की सुबह 10 बजे मोटर सायकल से प्लांट छोडऩे जा रहे थे।

बाईक सवार तीनों युवक जब रायगढ़-घरघोड़ा अभिशप्त मार्ग के केलो डेम के पास पहुंचे ही थे कि जर्जर सडक़ की वजह से अचानक उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और फिर सुरेन्द्र सडक़ में गिर गया जिससे पीछे की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से सुरेन्द्र सोरेने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृतक के साथियों ने दौडाकर ट्रेलर चालक को पकडऩे का प्रयास किया परंतु इस दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और तेज गति से वाहन चलाते हुए फरार हो गया। बहरहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुट गई है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!