मतदानकर्मी सस्पेंड जानिए मामला
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो मतदानकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व दंडाधिकारी ने शिकायत के बाद दो मतदानकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि निलंबित कर्मचारी शराब पीकर चुनाव सामग्री का वितरण कर रहे थे। पूरा मामला महासमुंद जिले का है। वही जिन मतदानकर्मियों पर यह कार्रवाई हुई है उनमे कार्तिकेश्वर भोई और थानेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय नाम के कर्मचारी शामिल है।गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 16 नवम्बर को महासमुंद जिले के चारों विधानसभाओ के लिए कृषि उपज मण्डी से चुनाव सामग्री वितरण किया गया। चुनाव सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक विधानसभा मे 16-16 काउंटर बनाये गये थे और 80-80 कर्माचारियो की ड्यूटी लगाई गयी थी जहां से ईव्हीएम मशीन व सामग्री दी जा रही है। वही जिले के चारों विधानसभाओ के लिए 235 रुट बनाये गये है और 12295 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है । मतदान दल चुनाव सामग्री लेने के बाद मिलान करके फिर वाहन से मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिए गए।
बता दे कि जिले के चारो विधानसभाओ मे कुल 8 लाख 55 हजार 503 मतदाता है। जिनमे से महिला मतदाता 4 लाख 33 हजार 714 मतदाता व 4 लाख 21 हजार 769 पुरुष मतदाता एवं 20 तृतीय लिंग के मतदाता है। जिसके लिए जिले मे 1079 मतदान केन्द्र बनाये है। इनमे से 121 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। चुनाव आयोग ने इस विधानसभा चुनाव कुछ यूनिक मतदान केन्द्र भी बनाये है। जिले के चारो विधानसभाओ मे 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमे सभी महिलाये रहेगी। प्रत्येक विधान सभा मे 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र व 1-1 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमे केवल दिव्यांग व युवा होगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभाओ के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र वेब कैमरे से जुड़े होंगे।