खल्लारी: टुल्लु पम्प चोरी जानिए मामला
खल्लारी. आरक्षी केद्र में लोकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिजराडीह थाना खल्लारी जिला महासमुंद का निवासी है। खेती किसानी का काम करता है। धरमपुर खार खेत में नाला की पानी को खेत में धान की फसल की सिचाई के लिए नाला में 2 नग टुल्लु पम्प लगाया था जिसमें से एक 2 HP पोलीकैब मोनोब्लाक कम्पनी का तथा दुसरा टुल्लु पम्प मोनोब्लाक कम्पनी का था जिसे सुबह शाम देखने जाता था दिनांक 21/10/2023 को सुबह 7.00 बजे खेत देखने गया तो देखा कि खेत में धान की फसल की सिचाई के लिए नाला में लगे 2 नग टुल्लु पम्प नहीं था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20-21/10/23 के दरमियानी रात्रि में टुल्लु पम्प का वायर काट कर टुल्लु पम्प को चोरी कर ले गया । एक टुल्लु पम्प 2 HP पोलीकैब मोनोब्लाक कम्पनी का कीमती 7,700/- रूपये एवं दुसरा टुल्लु पम्प मोनोब्लाक कम्पनी का कीमती 6,000/- रूपये जुमला कीमती 13,700/- रूपये। दोनो टुल्लु पम्प में सफेद पेंट से मांझी लिखा हुआ है । पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.