बसना:हाथ मुक्का से पिटाई


बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विनय साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छुईपाली का निवासी है कक्षा 12 वीं तक पढा है प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है । दिनांक 20.06.2024 को रात्री करीबन 09.00 बजे गांव के नेहरू साहू के किराना दुकान में बैठा था तभी गांव के प्रदीप भोई सिगरेट पिने के लिये आया और देखकर पुराने रूपये पैसे की लेन देन की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया और डण्डे से मारने से एक वर्ष पूर्व दाहिने हाथ के कोहनी में फ्रेक्चर होने से रड लगा है वहीं पर चोट आई है तभी नेहरू साहू मारपीट करने से मना कर बीच बचाव किया है फिर अपने घर चला गया फिर प्रदीप भोई रात्री करीबन 12.00 बजे घर का दरवाजा खटखटाया तब मां प्रेमशीला साहू दरवाजा खोली तभी प्रदीप भोई जबरन घर में घुसकर अपने घर के परछी में सोया था वहीं आकर साथ गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया मारपीट करते देख मां बीच बचाव कर रही थी उन्हें भी हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया तभी हो हल्ला की आवाज सुनकर चाचा पुस्तम साहू आया और क्यों मारपीट कर रहे कहकर प्रदीप भोई को घर से बाहर गली में ले गया उसी समय पडोस के अंतर्यामी साहू, भोजराज भोई व प्रशांत भोई भी आये और प्रदीप भोई को गाली गलौच करने से मना किये और समझाये हैं प्रदीप भोई जाते जाते जान से मारने की धमकी दिया है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 457-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























