नौकरी : CGPDTM में नौकरी का सुनहरा मौका


कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स में भर्ती निकली है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 अगस्त है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट qcin.org. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्तियां सीजीपीडीटीएम के एग्जामिनर ऑफ पेटेंट एंड डिजाइन, ग्रुप ए के लिए हैं। ये सिलेक्शन कई स्टेप की परीक्षा के बाद होगा। पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी, फिर मेन्स और उसके बाद इंटरव्यू होगा।
खास तारीखें
आवेदन शुरू : 14 जुलाई 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 4 अगस्त 2023
प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख : 03 सितंबर 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : 14 अगस्त 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स ने संबंधित ब्रांच में एमएससी, एमटेक या बीटेक किया होना जरूरी है।
आयु सीमा
CGPDTM के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये
एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी : 500 रुपये
सैलरी
56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक।























