सरायपाली
सरायपाली :पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए मोहदा स्कूल के बच्चे
सरायपाली (काकाखबरीलाल). शाससकीय हायर सेकंडरी स्कूल मोहदा के बालिकाओं का स्काउट गाइड 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए। संस्था के प्राचार्य टी सी पटेल व स्काउट एंड गाइड प्रभारी चक्रधर डढ़सेना व करुणा साहू के मार्गदर्शन में इस विद्यालय की बालिकाओं का जिला – महासमुन्द में इन विद्यार्थियों का कु. वैष्णवी साहू, पायल टिकुलिया, मनीषा राणा, पुष्पांजली निर्मलकर, स्काउट गाइड 5 दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए। इन बालिकाओं के चयनित होने पर विद्यालय के शिक्षक गण के साहू, एम आर पटेल, बी एल यादव, एच आर चौधरी, बी के पटेल, वी पी गुप्ता, डी एल पटेल, जी आर चौहान, हरिहर चौधरी आदि ने उज्जवल भविष्य की सुभकामनाएं दी।