सरायपाली : स्वर्णपदक व रजत पदक

सरायपाली । खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से पूर्वी जोन सीबीएससी क्लस्टर स्तर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतिस्पर्धा 2022-239 से 11 दिसम्बर तक सेन्टजैबियर हाईस्कूल भरणी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी। सीबीएसई पाठ्यक्रम द्वारा संचालित स्थानीय प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी में कक्षा 12वीं में छात्र नीलकमल भारगे उम्र 19 वर्ष ने 800 मीटर की दौड़ में स्वर्णपदक एवं 400 मीटर की दौड़ में रजद पदक जीत कर शाला, नगर एवं राज्य को गौरान्वित किया है। प्राचार्य नरहरि पटनायक प्रार्थना सभा में विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर भार्गे को सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष नरेशचंद अग्रवाल, संचालक डा. आभाष अग्रवाल, सचिव महेश अग्रवाल, खेल अधिकारी संजय कर, खेल शिक्षक प्रवीण चंद्राकर के साथ समस्त शिक्षक परिवार एवं अध्ययनरत विद्यार्थीयों ने हर्ष जताया है।























