अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की CM भूपेश बघेल से मुलाकात, अघरिया धाम निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की घोषणा
रामकुमार नायक, बसना(काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम बसना विधानसभा में आयोजित किया गया था इस दौरान अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कृष्ण धाम पैता के लिए एक करोड़ रुपए का सहयोग मांगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल स्वीकृति की घोषणा कर दी है उक्त घोषणा होने के बाद अघरिया समाज में खुशी की लहर है , अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने कहा कि अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अघरिया धाम निर्माण के लिए राशि की मांग की गई है उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी है, निश्चित ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय के बाद अघरिया धाम निर्माण में तेजी आएगी, बता दें कि अखिल भारतीय अघरिया समाज का पूज्य स्थल बसना विधानसभा के ग्राम पैता में कृष्ण धाम (अघरिया धाम) नाम से।बनाने की प्रक्रिया जारी है, इसके पूर्व भी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करके अपनी मांग रखी थी.
उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, अघरिया समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना इकाई के अध्यक्ष गोपाल नायक, पिथौरा अध्यक्ष मनोहर पटेल, बसना जनपद अध्यक्ष रुक्मिणी पटेल,अंचल प्रभारी नरेश्वर सैलानी, शिव पटेल, हरप्रसाद चौधरी, महेंद्र नायक, उग्रसेन पटेल, कन्हैया पटेल,मनभजन पटेल, संतकुमार पटेल, डंकाधर चौधरी, विद्याचरण चौधरी, पद्मलोचन पटेल , वीरेंद्र नर्मदा समेत समाजिक बंधु मौजूद थे.