सरायपाली : जिला बनाने बाइक रैली 10 को

सरायपाली । फुलझर क्रिकेट संघ आगामी 10 दिसंबर को फुलझर को जिला बनने की मांग को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकालेगी। इसमें पीसीएस से जुड़े टीमों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे। फुलझर के नाम से जिला बने और उसका मुख्यालय सरायपाली रहे इस मांग को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। रैली की शुरुआत 10 बजे गढ़फुलझर स्थित रामचंडी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद होगी। शहर में रैली का मार्ग घंटेश्वरी से अग्रसेन चौक, पतेरापाली मार्ग स्कूल तक रहेगी। वापस पुनः मेन रोड से जयस्तंभ चौक, पदमपुर मार्ग, कूटेला चौक से वापस उसी मार्ग में जयस्तंभ चौक, मेन रोड से जामबहलिएन मंदिर तक रहेगी। यही से सभी खिलाड़यिों को बैतारी क्रिकेट मैदान पहुंचेंगे, जहां भव्य अंतर्राज्जीय फुलझर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। रैली के संयोजक शैलेन्द्र साहू व सुनील साहू ने बताया कि रैली में खिलाड़यों के अलावा जो भी अन्य लोग शामिल होना चाहते हैं वे शांतिपूर्वक लाइन में लगकर जा सकेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जिला बनाने की इस मुहिम में फुलझर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल रैली में भाग लेने की अपील की है।























