सरायपाली :11 ग्राम पंचायतों को कारण बताओ नोटिस जारी

सरायपाली । सरायपाली जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले 11 ग्रामपंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुवे 3 दिवस के भीतर जवाब देने कहा गया है । इस संबंध में सीईओ श्री ओंकारेश्वर सिंह द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2919 / स्व. भा मिग्रा / ज प सरायपाली / 2022 दिनांक 7/11/22 के तहत ग्राम पंचायत बिरकोल कंवरपाली बटकी, नवागढ़, , परसदा, टेमरी, बंदलीमाल, डूमरपाली, कनकेबा, माधोपाली व अन्तरझोला को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुवे कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सामुदायिक | शौचालय निर्माण प्रगति की समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण के दौरान बार बार निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । किंतु इज़के बावजूद कार्य अपूर्ण है । अतः आगामी 3 दिवस के अंदर इस संबंध में स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें । जवाब संतोष नही मिलने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही | की जायेगी । सीईओ की इस कार्यवाही से जहां पंचायतों के कार्यो में सुधार होगा तो वही अन्य पंचायतों को भी इससे सुधार की संभावना बढ़ जाएगी ।
























