भाजपा के देवेश निषाद के सर पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज

नंदकिशोर अग्रवाल ,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। आज जनपद हाल के सभा ग़ार में सुबह से ही गहमा गहमी शुरू हो गई थी। शासन – प्रशासन ने भी मतगणना की तैयारी पूर्व में कर ली थी। नियत समय पर मतगणना शुरू हुई और प्रत्याशियों की धड़कने तेज होने लगी थी।वैसे तो मतगणना के पूर्व हो नगर में कयासों का बाजार काफी गर्म था। लेकिन कयासों को विराम देते हुवे मतगणना शुरू हुई और रुझान आने शुरू होते ही मतगणना स्थल के बाहर अपने अपने समर्थकों के फटाखे फूटने शुरू हो गए और सुबह 10 बजे तक जीत की घोषणा भा ज पा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेश निषाद के पक्ष में 369 मतों के भारी जीत की घोषणाकर दी गई। वहीं पार्षदों की बात करें तो भा ज पा 7 प्रत्यासी एवम कांग्रेस के 8 प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। अध्यक्ष के रूप में जीत के बाद देवेश निषाद की पहली प्रतिक्रिया में कहा कि पिथौरा के जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी पहली प्रथमिकता होगी।तथा रुके हुवे कार्यों को उनके अंजाम तक पहुंचाना भी मेरी प्राथमिकता होगी। वहीं जीत के श्रेय पर उन्होंने जीत का श्रेय पर कहा कि जीत का श्रेय नि:सन्देह जनता को जाता है वहीं पार्टी नेतृत्व को भी जीत का श्रेय देना चाहूंगा। जीत के बाद निर्वाचित पार्षदों के साथ अध्यक्ष देवेश निषाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में सभी नगरवासियों का धन्यवाद करने के लिए नगर में निकल पड़े हैं।साथ में कार्यकर्ता भी ढोल नगाड़ा और आतिश बाजी करते जीत का जश्न मना रहे थे।समर्थको द्वारा बस स्टेंड एवम बार चौक पर भी भारी आतिशबाजी कर जीत की खुशी का जश्न मनाया गया।
बड़ी जीत पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब 100 से 50 मत के अंतर का ही अंदाज लगा रहे थे लेकिन 369 का अंतर वाकई में बड़ी जीत है। बहरहाल भाजपा अध्यक्ष के रूप में देवेश निषाद की जीत से देवेश समर्थक एवम पार्टी के सार्थक काफी उत्साहित हैं।

























