सरायपाली : विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हासिल किया द्वितीय स्थान

सरायपाली। विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. रायपुर के तत्वावधान पर राजिम विभाग का विभाग स्तरीय विज्ञान एवं वैदिक गणित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता का आयोजन राजिम में सम्पन्न हुआ।

जिसमें स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय सरायपाली की बहन भाग्यलक्षी साहू सेन्सर से जुड़ी हुई मॉडल में तथा रिया साहू ने ध्वनि विस्तारक से संबंधित गॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जहाँ विद्यालय को गौरवान्वित किया वहीं कक्षा दशम में अध्ययनरत भैया राहूल कर ने भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विकसित गांव मॉडल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर शिक्षा संस्थान रायपुर द्वारा स्थान प्राप्त भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक से सम्मानित किया गया। विद्यायल के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने बताया कि विद्यालय के गणित एवं विज्ञान प्रमुख आचार्य कु. किरण महापात्र एवं मिनाक्षी साहू के निर्देशन मे उक्त मॉडल को निर्माण कर भैया बहनों के द्वारा प्रदर्शित किया गया। भैया बहनों की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक घासीराम अग्रवाल, अध्यक्ष श्रीमती सरिता साहू प्राचार्य कामता प्रसाद साहू, प्रधानाचार्य रमेश प्रधान सहित समस्त आचार्य दीदीयों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


























