सरायपाली : अंचल के सभी गांव में की जायेगी हिमोग्लोबिन की जांच

सरायपाली. महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे के निर्देशन व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी कोसरिया, बीपीएम शीतल सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के मार्गदर्शन में 23 सितंबर शुक्रवार को 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य टीम के द्वारा विकासखंड सरायपाली के सभी गांवो में हीमोग्लोबिन जांच किया जाएगा। इसी कड़ी में दिनांक 30 सितंबर शुक्रवार को किशोरी बालिकाओं का भी हिमोग्लोबिन जांच शिविर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर विद्यालयों में शिविर लगाया जाना है विदित हो कि 16 सितंबर शुक्रवार को विकासखंड सरायपाली में समस्त गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच हेतु शिविर लगाकर 1405 एएनसी का खून की जांच किया गया था शासन की मंशा है कि समय रहते लक्षित समूह का हिमोग्लोबिन जांच करके रक्त की कमी का पता लगाकर उचित इलाज किया जा सके इस शिविर हेतु प्रत्येक एसएचसी, पीएचसी व सीएचसी को क्रमशः 200, 300 व 500 का लक्ष्य दिया गया है।
























