सिघोंड़ा : पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी

सिघोंड़ा. आनंद कुमार चौहान ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खम्हारपाली में रहता है । वन विभाग से रिटायर्ड है । उनके दो पुत्र है और बडा पुत्र घनश्याम चौहान अपने पत्नि के साथ 18 सालो से अलग रहकर अपना जीवन व्यापन करता है । उसका घर और उनका घर लगा हुआ है उनके द्वारा अपने जमीन पर मोटर पंप लगाया है जो पूर्व में घनश्याम एवं उसके व पत्नि के द्वारा वाद विवाद करने से बंद कर दिया था जो कि दिनांक 16 अगस्त को उनके चाचा के यहा छट्टी का कार्यक्रम था गांव के गनेश्वर एवं अन्य लोग वहा पर भोजन बनाने के लिए आये थे जो पानी की मांग करने पर उनके द्वारा अपने मोटर पंप को चालु किया तो उनका बडा पुत्र घनश्याम एवं पुत्रबहु सबीया चौहान पुरानी रंजीश को लेकर उन्हें अश्लील गाली गलौज कर एक राय होकर मारपीट किये है एवं सबीया द्वारा अपने हाथ मे रखे पत्थर जैसे कोई वस्तु से उन्हें सिर में फेंक कर मारा है खुन बह रहा था एवं जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घटना को गांव के गनेश्वर, शरद कुमार ने देखा व सुना है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.

























